Mansi Srivastava की Wedding की First Pic Viral, लगीं बेहद खूबसूरत | Boldsky

2022-01-23 1,163

'कुंडली भाग्य'' फेम मानसी श्रीवास्तव 22 जनवरी को अपने सपनों के राजकुमार के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। मानसी श्रीवास्तव ने अपने परिवार और करीबियों के बीच कपिल तेजवानी संग सात फेरे लिए। हाल ही में कपल की शादी की पहली तस्वीर सामने आई है। कपिल तेजवानी संग मानसी की शादी की इन तस्वीरों में सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

#Mansisrivastava #Wedding #Kapiltejwan